(प्रयागराज)वंचित वर्ग के बच्चों के प्रति समर्पित है नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय- कुलपति

  • 23-Apr-25 12:00 AM

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर व ज्योतिष विज्ञान में बीए का कोर्स शुरूप्रयागराज 23 अप्रैल (आरएनएस ) नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में ग्रामीणांचल एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने प्रवेश सत्र 2025 26 से बीएससी एग्रीकल्चर तथा ज्योतिष विज्ञान में बीए कोर्स शुरू किया है। यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है कि नैक से बी प्लस ग्रेड प्राप्त यह विश्वविद्यालय स्नातक स्तर पर एनईपी 2020 पहले ही लागू कर चुका है। स्नातक स्तर पर एनईपी के अंतर्गत बीए प्रचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार, भूगोल, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, ज्योतिष शामिल हैं। साथ ही बीबीए, एमबीए, बीसिए, एमसीए, पीजीडीसिए, एमएसडब्ल्यू, एमएजेएमसी, बीलिब आई एस सी, एमलिब आई एससी, पीजी डिप्लोमा इन फोटोग्राफी, विधि संकाय में बीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम (साईबर लॉ), एलएलएम (कॉर्पोरेट कमर्शियल लॉ), एलएलएम(क्रिमिनल एण्ड सिक्युरिटी लॉ), शिक्षक-शिक्षा संकाय में बीएड, एमएड, बीएलएड, डीएलएड, बीपीईएस-एमपीईएस, विशेष शिक्षा के अंतर्गत बीएड एचआई, बीएड (आईडी), एमएड एचआई, डीएड(आईडीडी), डीएड (एचआई) विज्ञान संकाय में बीएससी एवं एमएससी भौतिक विज्ञान, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है एवं वाणिज्य संकाय में बी0 कॉम0 एवं एम0कॉम0 पाठ्यक्रम चल रहे हैं। उपर्युक्त के सन्दर्भ में विश्वविद्यालय के सिविल लाइन्स, सिटी ऑफिस में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलपति प्रो0 रोहित रमेश, प्रति कुलपति डॉ एस0सी0 तिवारी, डीन एकैडेमिक्स डॉ रजेश तिवारी, प्रवेश प्रकोष्ठ निदेशक एसएस मिश्रा, कुलसचिव डॉ हिमांशु टण्डन ने पत्रकारों से कोर्स के विषय में विस्तृत जानकारी पत्रकारों से साझा किया। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 से एन ई पी- 2020 आधारित नए पाठ्यक्रम बीएससी (एग्रीकल्चर)/बीएससी (एग्रीकल्चर) ऑनर्स, बी ए ऑनर्स वीथ रिसर्च ज्योतिष एवं परास्नात्मक स्तर पर एमए ज्योतिष पाठ्यक्रम आरंभ किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment