(प्रयागराज)वरिष्ठ पत्रकार गणेश प्रसाद द्विवेदी बने जिला अध्यक्ष
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की प्रयागराज शाखा की बैठक आयोजित, पत्रकार उत्पीडऩ पर जताई गई गहरी चिंताप्रयागराज 6 अक्टूबर (आरएनएस)। हनुमानगंज स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की प्रयागराज शाखा की एक महत्वपूर्ण सामान्य सभा आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों पर बढ़ते उत्पीडऩ, फर्जी मुकदमों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगाई जा रही रोक को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई।बैठक की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आर. सी. श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से की। उन्होंने प्रयागराज मंडल में लंबे समय से निष्क्रिय चल रही जिला कार्यकारिणी को पुन: सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया। विचार-विमर्श के उपरांत, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना की सहमति से वरिष्ठ पत्रकार गणेश प्रसाद द्विवेदी को जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया, प्रयागराज जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।नियुक्ति की घोषणा करते हुए डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि गणेश प्रसाद द्विवेदी न केवल वरिष्ठ बल्कि कर्मठ और ईमानदार पत्रकारों में गिने जाते हैं। उनके नेतृत्व में संस्था को जिले में नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।सभा में उपस्थित पत्रकारों ने नए जिला अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया और पत्रकार हितों की रक्षा हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में संगठन विस्तार पर भी चर्चा हुई तथा कई नए सदस्यों को जोड़ा गया।जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि शीघ्र ही जिले की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। इस अवसर पर विनय कुमार सिंह, मोहित पांडेय, कुलदीप तिवारी, सुशील कुमार, नितेश सिंह, राजकुमार केसरवानी, राजीव तिवारी, अक्षय कुमार केसरवानी, सुनील पांडे और राहुल दुबे, जितेंद्र कुमार शुक्ला सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...