(प्रयागराज)विद्यार्थियों को बताए जीवन में सफलता के मंत्र
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज। राधाकृष्णन सभागार में पतंजलि विद्यालय समूह के विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया। जिसके वक्ता अनुराग त्रिपाठी, प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर, नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे, प्रयागराज एवं पूर्व सचिव, सी बी एस ई, नई दिल्ली रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अनुराग त्रिपाठी की उपलब्धियां एवं परिचय सबके सम्मुख साझा किया गया।इस कार्यक्रम में पतंजलि विद्यालय समूह की सचिव महोदया डॉ. कृष्णा गुप्ता, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे, विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह, पतंजलि विद्यालय समूह के शिक्षक/शिक्षिकाएँ, पतंजलि वि?द्यालय समूह के 8वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।अनुराग त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर संपूर्ण ब्रह्मांड समाया हुआ है। बर्चा के अंदर अप्रतिम ऊर्जा का स्रोत है। उनके अंदर अनंत संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि मानव जीवन का उ?द्देश्य आनंद की प्राप्ति है और यह आनंद तभी प्राप्त होगा जब हमारा शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक विकास होगा। उन्होंने बच्चों को सार्थक, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे, विशाल लक्ष्य बनाने एवं उसे प्राप्त करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने लर्निंग स्किल, लाइफ स्किल, और लिटरेसी स्किल के भी बारे में संक्षेप में बताया। उन्होंने बताया कि केवल पांच विषयों का अध्ययन करके किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञ हासिल कर लेने से एवं सरकारी एवं गैर सरकारी पद प्राप्त कर लेने से ही जीवन सफल नहीं हो जाता बल्कि दूसरे के जीवन में काम आना एवं उनकी सहायता करना, समाज एवं राष्ट्र के लिए कुछ नया करना भी आवश्यक है। सच्चे अर्थों में बेहतर मानव का निर्माण ही शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए।पतंजलि ऋषिकुल के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने अनुराग त्रिपाठी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...