(प्रयागराज)विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया प्रमाण पत्र व चाबी वितरण
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बच्चों का किया अन्नप्राशनप्रयागराज 30 अक्टूबर (आरएनएस )। कार्यक्रम में काशी क्षेत्र के 16 जिलों से आए अनुसूचित समाज के दो लाख से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीएम ने चार हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को ?85 करोड़ के फंड का चेक भी सौंपा। इन स्वयं सहायता समूह से ग्रामीण क्षेत्र की 62 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं। सोरांव के रामपुर मल्हुआ गांव में मजदूरी से अपना जीवन यापन करने वाले युवक की 6 माह की बेटी श्रुति के अन्नप्राशन की रस्म भी मुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने हाथों से रोली, टीका लगाकर और खीर खिलाकर पूरी की।सीएम ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक प्रदान किए। बैंक लिंकेज के फंड का डेमो चेक सोरांव के सेवईत के महादेव आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा कंचन देवी, सचिव रीता व कोषाध्यक्ष मालती को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रिवाल्विंग फंड व कम्युनिटी इन्वेस्ट फंड के तौर पर ?19.18 करोड़ तथा बैंक लिंकेज के रूप में ?65. 77 करोड़ दिए गए। इसी तरह सोरांव की पूजा देवी, उमा देवी, सुधा देवी और मऊआइमा की मालती देवी को मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की चाबी सौंपी।
Related Articles
Comments
- No Comments...