(प्रयागराज)विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल फाइनल में

  • 07-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस)। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बीÓ को 40 रन से हराकर शशि द्विवेदी अंडर-14 बालक एवं बालिका लीग क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है।खेलगांव पब्लिक स्कूल मैदान पर सोमवार को खेले गये मैच में टॉस हारकर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन (विवेक यादव 28, आकाश शुक्ला 27, कार्तिकेय सिंह 24, रुद्र प्रताप 21, आदित्य पाठक 5/13, सुदर्शन शुक्ला 2/35) बनाकर चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बीÓ को 27.2 ओवर में 92 रन (मोहम्मद तंजील खान 25, अथर्व शुक्ला व सुदर्शन शुक्ला 13-13, प्रांजल मिश्र 3/16, रुद्र प्रताप 2/10, अवनीश सिंह 2/22) पर समेट दिया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व अरुण कुमार अंपायर एवं आशीष भारतीय स्कोरर रहे। मैच से पूर्व खेलगांव पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राम पूजन तिवारी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान केपीएस के स्पोट्र्स कोआर्डिनेटर मनीष सिंह, धीरज अवस्थी, मनोज कुमार, प्रतीक शर्मा आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment