(प्रयागराज)वेटरन्स इन्डिया प्रयागराज ने मनाई अमर शहीद भगत सिंह जयंती

  • 28-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 28 सितंबर (आरएनएस)। आज वेटरन्स इन्डिया प्रयागराज ने अमर शहीद भगत सिंह जयंती शहिद स्तम्भ (नजदीक बड़़ा डाकघर) बड़े ही धूमधाम से मनाया। वक्ताओं ने उनकी जितनी पर प्रकाश डाला।वेटरन्स इन्डिया प्रयागराज के जिला अध्यक्ष नायब सूबेदार अनिल कुमार सिंह (सेवा निवृत्त) ने बताया की बड़े हि दूख की बात है कि हम दिन पर दिन अपने अमर शहीदों को भूलते जा रहे। यह स्थान हमारे लिए देश के लिए किसी मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा से कम नहीं है। यह स्थान देश का भविष्य तय करेगा ।जब हमारी नई पीढ़ी इसी देखेगी इससे से प्रेणना लेगी सीखेगी कि कैसे हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए अपने जान की कुर्बानियां दी है। उनमें देश भक्ति, देश प्रेम,देश के प्रति लगाव, बढ़ेगा। उस स्थान का देख रेख भी हम सही से नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सबसे अधिक हमारे अपने सेना के अधिकारीगण से शिकायत जो इसी रास्ते से रोज निकालते हैं पर उनको उल्टी राइफल हेलमेट नहीं दिखता। जे पी सीमेंट का बोर्ड केवल प्रचार करने के लिए लगा है ।नगर पालिका के अधिकारीगण पार्षद सब सूनने वाले नहीं हैं बहरे के साथ में अंधे भी हो गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment