(प्रयागराज)वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज। महाकुम्भ को स्वच्छ बनाने वाले सफाई कर्मचारी अब वेतन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बीते चार महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे सफाई कर्मचारी मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर पहुंच गए। मेला प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।सफाईकर्मियों ने कहा कि उन्हें 14 हजार रुपये वेतन देने की बात हुई थी, लेकिन बाद में काटकर किसी को 12 हजार रुपये दिया गया तो किसी को सात हजार रुपये महीना। चार महीने का वेतन नहीं दिया जा रहा है। एडीएम सिटी कार्यालय के सामने एकत्र सफाईकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि बिना बताए जिन कर्मचारियों को निकाला गया है, उन सभी को बहाल किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि लगभग सात सौ कर्मचारी बिना वेतन के भटक रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में गीता देवी, रितेश कुमार हेला, अनिल कुमार हेला, राम नरेश वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, होरी लाल वाल्मीकि, संजय वाल्मीकि आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...