(प्रयागराज)शंकराचार्य वासुदेवानंद ने किया राजपूत ज्वैलर्स के भव्य शोरूम का उद्घाटन

  • 01-Oct-25 12:00 AM

प्रतिष्ठान में मिलेंगे हॉलमार्क के गहने- देवेंद्र सिंहप्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस )। सिविल लाइंस की हृदय स्थली हॉटस्टफ चौराहे पर बुधवार को शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने राजपूत ज्वैलर्स के नवीन भव्य शोरूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर राजपूत ज्वैलर्स के स्वामी देवेंद्र सिंह को अपना विशेष आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र देव सिंह जी महाराज सदाफल देव आश्रम झूंसी स्वर्वेदमहा मंदिर उमराह तथा माता श्रीमति सुशीला देवी भी रहीं।बता दें कि 1989 में सिविल लाइन के सुभाष चौराहे पर राजपूत ज्वैलर्स ने अपना पहला शोरूम खोला था। अपने ग्राहकों को हर तरह से संतुष्ट करने के कारण ग्राहकों में इस प्रतिष्ठान के प्रति निष्ठा बढ़ी। राजपूत ज्वैलर्स के प्रोपराइटर ने बताया कि इस नवीनतम शोरूम में 22 कैरेट 916 हॉलमार्क तथा आईजीआई प्रमाणित डायमंड ज्वेलरी मिलेगी। देवेंद्र सिंह ने बताया कि दीपावली और दशहरा पर्व को देखते हुए यहां ग्राहकों के लिए विशेष रूप से मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियों का विशाल संग्रह रखा गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment