(प्रयागराज)शहज़ान व सुहैब के प्रदर्शन से नेताजी क्लब फाइनल में
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 25 सितंबर (आरएनएस)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस क्रिकेट क्लब ने हनुमान प्रसाद स्मारक अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में कायस्थ पाठशाला क्रिकेट क्लब को 24 रन से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई हैं, इस जीत में शहज़ान अहमद के शानदार (86 रन, 88 गेंद, छह चौके व दो छक्के ) एवं सुहैब खान के बहुमुखी प्रदर्शन ( 34 रन, 34 गेंद, छह चौके व 7 - 1 - 41 - 3 ) अहम भूमिका निभाई हैं। गुरुवार को केपी कॉलेज मैदान पर पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में छह विकेट पर 222 रन ( शहज़ान अहमद 86, सतेन्द्र यादव 35, सुहैब खान 34, मो. समीर 14 रन, तन्मय पांडेय 2/17, आशुतोष पांडेय 2/28, श्रेयश कुमार राय 1/32, रवि यादव 1/66 ) पर बनाए। जवाब में कायस्थ पाठशाला क्रिकेट क्लब कि टीम ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ( अनमोल यादव 69, हर्षित जी सहाय 34, अंशुमान शुक्ला 31, मधुकर शुक्ला 29, सुहैब खान 3/41, शुभम सोनकर 2/23, प्रखर मालवीय 2/45, मो. समीर 1/31 ) ही बना सकी। मैच में अजय कुमार व अरुण कुमार ने अंपायरिंग और प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की। प्रतियोगिता में शुक्रवार को चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब व जय सेल्स वारियर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच सुबह साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...