(प्रयागराज)शहर की अवैध डेयरियां अब होंगी बाहर
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
नगर निगम बनाएगा कैटल कॉलोनीप्रयागराज 6 अक्टूबर (आरएनएस)। गली-मोहल्लों में संचालित अवैध डेयरियों पर अब रोक लगेगी। नगर निगम शहर के बाहर कैटल कॉलोनी बनाकर इस समस्या का स्थायी समाधान करने जा रहा है। इन डेयरियों के कारण गंदगी और सड़कों पर मवेशियों से होने वाली परेशानी खत्म होगी। ज्ञात हो कि इससे पहले, महायोजना 2021 में भी नैनी और फाफामऊ में कैटल कॉलोनी का प्रस्ताव था, लेकिन उसका उपयोग सीमित रहा। वर्तमान में इन कॉलोनियों में केवल 200 से 300 मवेशियों को रखने की व्यवस्था है। नगर आयुक्त साईं तेजा ने बताया कि शहर में जन-सुविधाओं और स्वच्छता के लिए कैटल कॉलोनी का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने कहा, कैटल कॉलोनी में दूध उत्पादों की बिक्री के लिए डेयरियां स्थापित होंगी। पशुपालकों से बैठक कर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा। इस योजना के लागू होने से शहर की गलियों से अवैध डेयरियां समाप्त होंगी और खुले में घूमने वाले मवेशियों की समस्या पर भी काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...