(प्रयागराज)शहीदी दिवस को समर्पित यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस ) शहीदी दिवस को समर्पित यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यह जागृति यात्रा गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत की स्मृति में यात्रा तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पटना साहिब से 17 सितंबर से आरंभ हुई और श्री आनंदपुर साहिब तक जाएगी। अलोपी बाग गुरुद्वारा प्रमुख सेवादार परमजीत सिंह बग्गा ने कहा की यह यात्रा विभिन्न राज्य और नगरों से होकर गुजरते हुए यह गुरु साहब के उद्देश्यों और त्याग साहब एवं मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रही है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा की इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में गुरु तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए गए सत्य, शांति और धार्मिक स्वतंत्रता के आदर्शों के प्रति जागरूकता फैलाना है। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल है।यह यात्रा विभिन्न राज्यों से होते हुए 7 अक्टूबर को सायं काल बालसन चौराहा प्रयागराज पहुंची। यात्रा के आगमन पर सिख संगत अलोपीबाग प्रयागराज की संगत के द्वारा बालसन चौराहा प्रयागराज पर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में परमजीत सिंह बग्गा, सरदार पतविंदर सिंह, परमिंदर सिंह बंटी, हरजीत सिंह मलकीयत सिंह, सुरेंद्र सिंह पुरी, दीप सिंह, लखविंदर सिंह, बलजीत सिंह कोहली सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे पुरुष उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...