(प्रयागराज)शातिर चोर गिरफ्तार, सोने के आभूषण बरामद

  • 21-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 21 अक्टूबर (आरएनएस)। धूमनगंज थाने की पुलिस ने रविवार को मधुवन विहार कॉलोनी के समीप नेहरू पार्क जाने वाले मार्ग पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी के सोने के आभूषण और ढाई हजार रुपये नकदी बरामद हुई है। आरोपी बीते दिनों चोरी की तीन घटनाओं में संलिप्त था।धूमनगंज थाने के एसआई निखिल यादव व कुलदीप उपाध्याय ने मय फोर्स मुखबिर की सूचना पर रविवार को मधुवन विहार कॉलोनी के समीप घेरेबंदी की। पुलिस टीम को देख आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा और झोले की तलाशी ली। उसके पास से सोने का एक मंगलसूत्र, एक चेन, एक अंगूठी, एक लॉकेट, चांदी का एक कंगन व ढाई हजार रुपये बरामद की गई। आरोपी की कशिश श्रीवास्तव निवासी बलुआ घाट थाना अतरसुइया के रूप में पहचान हुई। मूल रूप से बलिया जिले के रेवती निवासी कशिश श्रीवास्तव चोरी के तीन मामलों में वांछित था। पुलिस ने न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment