(प्रयागराज)शातिर ने पोर्न वीडियो देखने का भय दिखाकर युवती से ऐंठे रुपये

  • 29-Sep-25 12:00 AM

डाटा वायरल करने की धमकी देकर वसूल लिये 57 हजार प्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस ) करेली थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को शाइबर शातिर भय दिखाकर 57 हजार रुपये वसूल लिये। अंजान नंबर से काल करने वाले शातिर ने पहले उसे डराया कहा कि तुम्हारी जीमेल आईडी का एक्सेस उसके पास है, तुम पोर्न वीडियो देखती हो। रुपये न देने पर उसने डाटा वायरल करने की बात कही। डर के मारे युवती ने शातिर के भेजे क्यूआर कोड पर 57 हजार रुपये भेज दिये। करेली पुलिस तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गयी है।करेली थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि 18 सितम्बर को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काल आयी। शातिर ने कहा कि उसके पास उसकी जीमेल आई और मोबाइल ब्राउजिंग हिस्ट्री मौजूद है धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिये तो वह डेटा वायरल कर देगा। शातिर ने दोबारा काल किया। काल नहीं रिसीव करने पर उसने कई बार काल किया। काल रिसीव करने पर शातिर ने कहा कि रुपये नहीं मिले तो वह डाटा वायरल कर देगा। पीडि़ता डर गयी और उसके भिजे क्यूआर कोड पर चार बार में कुल 57 हजार रुपये भेज दिये। करेली पुलिस का कहना है किे एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment