(प्रयागराज)शारदीय नवरात्रि: दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना

  • 16-Oct-23 12:00 AM

मंदिरों में गूंजे देवी के जयकारेप्रयागराज 16 अक्टूबर (आरएनएस )। मां दुर्गा की आराधना की नौ दिवसीय आराधना के दूसरे दिन घरों और मंदिरों में देवी के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी स्वरूप का श्रृंगार कर पूजा और आराधना की गई। मंगल कामना के लिए दुर्गा सप्तशती के सस्वर पाठ आरंभ हुए तो कहीं सुख-समृद्धि और शांति के लिए अनुष्ठान चलते रहे। घरों से लेकर देवी मंदिरों तक नवरात्र की आराधना के लिए भक्तों का उत्साह देखने लायक रहा। मंदिरों में घंटे-घडिय़ाल के साथ दिन भर मंत्रोच्चार गूंजते रहे।नवरात्रि के दूसरे दिन मां भगवती के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का भव्य शृंगार पूजन किया गया। इस मौके पर शहर के सिद्धपीठ ललिता देवी, कल्याणी देवी, अलोपशंकरी मंदिर व अन्य देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने संगम व गंगा-यमुना के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई।सिद्ध पीठ ललिता देवी मंदिर में मां के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों के आने का तांता लगा रहा। यहां मां ललिता का विशेष शृंगार भी हुआ। मां ललिता कल्याण समिति के अध्यक्ष हरि मोहन वर्मा एवं महामंत्री धीरज नागर ने बताया कि आज मंदिर में शतचंडी पाठ हुआ। इसके अलावा दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया गया। भगवती जागरण में काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इसी तरह मां कल्याणी देवी के दर्शन को भी भीड़ पहुंची। यहां भव्य आरती की गई। इसी तरह अलोपी देवी मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही कतार में श्रद्धालु खड़े दिखाई दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment