(प्रयागराज)शारदीय नवरात्रि मेला में विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज मण्डल ने 03 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले विंध्याचल शारदीय नवरात्रि मेला में विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये हैं। आज विंध्याचल कुवार नवरात्रि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का विंध्याचल स्टेशन परिसर पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में 03 से 13 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं को निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। चिकित्सा शिविर में घायल और बीमार व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में पहुंचाने के लिए कार्य करेगा। सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक एवं डिवीजनल कमांडर प्रशासन सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, दिनेश कुमार द्वारा शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में वाणिज्य निरीक्षक, एस.के. अकेला भी मौजूद रहे। सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज की ब्रिगेड नंबर वन और ब्रिगेड नंबर 2, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं उपयुक्त, डॉक्टर सत्य प्रकाश शर्मा के देखरेख में कार्य कर रही है। इस बिग्रेड का नेतृत्व मंडल सचिव, आलोक कुमार वर्मा एवं अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है। विंध्याचल में प्रति वर्ष दो बार आयोजित होने वाले मेला के दौरान प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाकर सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड चौबीस घंटे मेला में आए हुए यात्रियों का प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान करती है। पिछले चैत्र नवरात्रि मेला में आए हुए 993 यात्रियों का प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया था। इस शिविर में आज जे.के. विश्वकर्मा, पवन कुमार, विजय प्रकाश राम, अमित कुमार मौर्य, नरेश कुमार, तेज बहादुर यादव, अर्जुन कुमार श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान कर रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...