(प्रयागराज)शासकीय मदरसे में शिक्षक पर बच्चों के बाल काटने का आरोप

  • 18-Jul-25 12:00 AM

अभिभावक ने थाने में दी तहरीरप्रयागराज 18 जुलाई (आरएनएस )। बहरिया बाजार में स्थित शासकीय मदरसा गुलशने अजमेर के एक शिक्षक पर दो बच्चों के बाल काटकर मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। अभिभावक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आहत बच्चे स्कूल जाने को तैयार नहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के खोजापुर गांव निवासी इरफान खान के दो बच्चे बहरिया बाजार स्थित शासकीय मदरसा गुलशने अजमेर में पढ़ते हैं। बड़ा बेटा मोहम्मद अब्दुल रहमान खान कक्षा तीन और छोटा मोहम्मद अहमद रजा खान दो में पढ़ते हैं। बृहस्पतिवार को इरफान खान ने बहरिया थाने में अध्यापक कारी मोहम्मद आयूब की शिकायत की। शिक्षक पर बच्चों के साथ दुव्र्यवहार का आरोप लगाया। शिकायत पर पुलिस जांच करने के लिए मदरसा पहुंची तो आरोपी शिक्षक नहीं मिले।थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मदरसा के शिक्षक द्वारा बच्चों के बाल काटे जाने की जानकारी मिली है। यह गलत है ऐसा नहीं करना चाहिए। उनको हिदायत दी जाएगी। आदत में सुधार न होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए अधिकारियों को लिखा जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment