(प्रयागराज)शास्त्रीय गायिका विदुषी कलापिनी की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
जगत तारन गल्र्स डिग्री कॉलेज और स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में विशिष्ट व्याख्यान सह प्रदर्शन का आयोजन प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जगत तारन गल्र्स डिग्री कॉलेज, संगीत विभाग और स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में आज महाविद्यालय के रबींद्रालय सभागार में एक विशिष्ट व्याख्यान सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि कलाकार ग्वालियर घराने की सुविख्यात गायिका, पं0 कुमार गंधर्व की पुत्री एवं शिष्या विदुषी कलापिनी कोमकली थीं।कार्यक्रम का शुभारंभ कलाकारों व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा छात्राओं द्वारा मंगलाचरण व सरस्वती वंदना से हुआ. इसके बाद कलाकारों व अतिथियों के सम्मान के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 अशिमा घोष जी ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और हम सभी बहुत लाभान्वित होंगे।तत्पश्चात स्पिक मैके संस्था और विदुषी कलापिनी के संक्षिप्त परिचय के पश्चात कलापिनी का व्याख्यान सह गायन प्रारंभ हुआ। आपने अपनी कला और ज्ञान से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं के हृदय पर एक अमिट छाप छोड़ी। सर्वप्रथम आपने राग भीमपलासी में मध्यलय रूपक ताल में सुनाया जिसके बोल थे, इस जग में तुम बिन कौन। तत्पश्चात आपने राग भीमपलासी में ही तराना सुनाकर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद आपने राग मियां मल्हार में, बोले रे पपियरा सुनाया।आपके साथ तबला और हार्मोनियम पर क्रमश: पवन सेम और दीपक खसरावल ने सुंदर साथ दिया। व्याख्यान सह प्रदर्शन के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में कलापिनी ने छात्राओं एवं शोधार्थियों की जिज्ञासाओं को भी अपने संतोषजनक उत्तरों से शांत किया।कार्यक्रम में अतिथियों संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रो0 पं0 प्रेम कुमार मल्लिक तथा स्पिक मैके संस्था की उत्तर प्रदेश प्रांत की समन्वयक डॉ0 मधु रानी शुक्ला, आकाशवाणी के सेवानिवृत्त निदेशक लोकेश शुक्ला ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष प्रो0 अशिम मुखर्जी, कोषाध्यक्ष श्री शंकर चैटर्जी, शिक्षक गण और छात्राएं आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में कृतज्ञता ज्ञापन संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 नंदिनी मुखर्जी ने किया और कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नम्रता देब ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...