(प्रयागराज)शिक्षण कार्य में नवीन शिक्षण पद्धतियों को अपनाने हेतु शिक्षकों को मोटिवेट करें- जिलाधिकारी
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा समिति की बैठक आयोजितप्रयागराज 21 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार, राजकीय संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के निर्माण, संस्कृत विद्यालय के बच्चों के छात्रवृत्ति, आपरेशन कायाकल्प, विद्युत संयोजन, जर्जर भवनों के नीलामी/ध्वस्तीकरण, निपुण भारत मिशन, निर्माण कार्य की प्रगति व मध्यान्ह भोजन आदि विषयो पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक से करछना में प्रस्तावित राजकीय संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय (इण्टर स्तर) के निर्माण के बारे में पूछा, जिसपर डीआईओएस के द्वारा विद्यालय हेतु चिन्हित जमीन पर अतिक्रमण होने की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में ही उपजिलाधिकारी करछना से चिन्हित जमीन पर अतिक्रमण की फोन पर जानकारी ली और उन्हें चिन्हित जमीन को दो दिनों में खाली कराकर विद्यालय के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने डीआईओएस से विद्यालयों में किसी विषय के विशेषज्ञ शिक्षक के नियुक्त न होने की स्थिति में वहां के बच्चों की उस विषय में पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए दूसरे विद्यालयों के सम्बंधित विषय के विशेषज्ञ शिक्षक के माध्यम से उक्त विषय को पढ़ाये जाने हेतु उनके क्लास की लाइव स्ट्रीमिंग की उस विद्यालय में व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि वहां के विद्यार्थी भी ऑनलाइन क्लास के माध्यम से वह विषय पढ़ सके।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...