(प्रयागराज)शिक्षा का दीपक राष्ट्र को रोशन करता है- संजय गुप्ता

  • 09-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। डॉ एस एन बसु पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्कूल के बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने कहा कि स्कूल के द्वारा स्वता स्कूल के बच्चों को यूनिफॉर्म निशुल्क वितरण किए जाना अनुकरणीय एवं शिक्षा को बढ़ावा देने का एक अनुपम कार्य शैली शिक्षक के प्रति सजग रहने का समाज को एक नई रोशनी देगी। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का दीपक सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं अपितु राष्ट्र को रोशन करता है और हमारी सरकार नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक विद्यालयों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रही है ऐसे में सभी अभिनव को क्या जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को पढ़ाए और आगे बड़ा जिससे राष्ट्र का विकास हो सके।इस अवसर स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र कुमार मिश्रा, संरक्षक नागेंद्र प्रसाद पांडे, पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद त्रिपाठी भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, भाजपा पिछड़ा महानगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल और मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य ने अपने विचार व्यक्त किया और स्कूल के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्य को लेकर सराहना व्यक्त किया कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर निशुल्क 110 बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण किया गया। इस अवसर प्रधानाचार्य डॉ अर्चना सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापकघनश्याम मौर्य ने किया। इस अवसर प्रशांत सिंह, जागृति पांडे, प्रशांत सिंह, प्यारेलाल जायसवाल, राजेश केसरवानी, आनंद मिश्रा ,अजय शर्मा, मयंक दुबे, मनमोहन मिश्रा, रामानंद त्रिपाठी आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment