(प्रयागराज)शिक्षा जगत, सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी विभूतियों का हुआ सम्मान

  • 09-Oct-25 12:00 AM

सनातन एकता मिशन की ओर से गीता ज्ञान यज्ञ सम्मान समारोह आयोजित प्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। सनातन एकता मिशन की ओर से गीता ज्ञान यज्ञ सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन जगत तारन गोल्डेन जुबिली इंटर कॉलेज के सभागार में आज किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महराज ने किया। जबकि कार्यक्रम में अतिथि पूर्व आईएएस एम एल पाण्डेय, जेडी आर एन विश्वकर्मा, डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप, यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन एसके सिंह, डीआईओएस पी एन सिंह और एसीपी विमल मिश्रा, जेटी गोल्डेन जुबली के प्रबंधक अमित नियोगी,प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो और सनातन एकता मिशन के अध्यक्ष पं अशोक पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सनातन एकता मिशन के अध्यक्ष पं अशोक पाठक ने अतिथियों एवं विशिष्ट व्यक्तित्वों को पुष्पगुच्छ, मोतियों की माला, गीता की प्रति, अंगवस्त्र और सम्मानपत्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समन्वयन सनातन एकता मिशन के महासचिव विपुलेश त्रिपाठी और कार्यक्रम संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजेन्द्र पांडे, नीरज दीक्षित, दिलीप द्विवेदी, कल्पना पाठक, बीबी तिवारी सहित अनेक विद्वान, शिक्षक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सम्मानित होने वालो में पंकज जायसवाल प्रबंधक आर्यकन्या समूह,प्रो. अर्चना पाठक प्राचार्य आर्य कन्या डिग्री कॉलेज,श्रीमती अमिता मिश्रा गुरुकुल मांटेसरी फाफामऊ,वीरेन्द्र सिंह प्रबंधक गुरुकुल मांटेसरी, श्रीमती सुष्मिता कानूनगो प्रधानाचार्या जगत तारन गोल्डन जुबली, श्रीमती अल्पना डे प्रधानाचार्या महर्षि पतंजलि विधा मंदिर, श्रीमती अर्चना तिवारी, प्रधानाचार्या टैगोर पब्लिक स्कूल, श्रीमती अनीता सोनकर शिक्षिका उच्च प्राथमिक विद्यालय उठगी, अजय कुमार मिश्र प्रधानाचार्य माधव ज्ञान केंद्र, खरकौनी, संजय कुमार मिश्र, राजीव कुमार मिश्रा समाज सेवीÓश्रीमती रूचि तिवारी समाज सेवी आदि है। वरिष्ठ पत्रकार सुनील शुक्ला, डॉ सर्वेश द्विवेदी, पंकज श्रीवास्तव, सौरभ मिश्रा, विद्माकांत मिश्रा को सम्मानित किया गया। समाजसेवी पं. शैलेन्द्र अवस्थी, दिवाकर मिश्रा, भोलानाथ तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, गौरव मिश्रा मुख्य संयोजक कर्मयोगी पीठ वाराणसी को सम्मानित किया गया द्य संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। आगंतुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment