(प्रयागराज)शिविर में महिलाओं को अधिकारों के बारे में दी गई जानकारी

  • 07-Oct-24 12:00 AM

महिलाओं से संबंधित विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजनप्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस)। आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशानुसार "विधान से समाधान" कार्यक्रम के तहत जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय के निर्देशानुसार ब्लॉक सोरांव, तहसील सोरांव, प्रयागराज में महिलाओं से संबंधित विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्रीमती रितंधरा मिश्रा, पैनल अधिवक्ता द्वारा महिलाओं से संबंधित विषय एवं कानून पर उपस्थित जनमानस को विधिक जानकारी प्रदान की गई।गौरव सिंह, डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों व समान पारिश्रमिक भुगतान के बारे में बताया गया। तहसीलदार सोरांव द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित महिलाओं के संबंध में चलाया जा रही योजना के बारे में उपस्थित जनमानस को बताया गया।दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा कार्यक्रम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित कार्य एवं पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना, एसिड अटैक महिला अधिकार, कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन व परिवार से संबंधित मुकदमों के बारे में उपस्थित जनमानस को बताया गया।इस अवसर पर अरुण चौरसिया पैनल अधिवक्ता व गौरव सिंह द्वारा उपस्थित आमजनमानस को विधिक जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर दीपक शर्मा सयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज समस्त उपस्थित लोगो को विधिक जानकारी प्रदान की गई। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment