(प्रयागराज)श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा 4 व 5 अक्टूबर को नि:शुल्क रोजगार मंच
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
नौकरी देने वाले और नौकरी पाने वालों को जोडऩे का सुनहरा अवसरप्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस ) श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज, प्रयागराज आगामी अग्रसेन महोत्सव के अंतर्गत नौकरी देने वाले और नौकरी पाने वालों के लिए एक नि:शुल्क रोजगार मंच का आयोजन कर रहा है। यह मंच 4 और 5 अक्टूबर को एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, सिविल लाइन्स बस स्टैंड के पीछे, प्रयागराज में आयोजित होगा।इस रोजगार मंच में नौकरी देने वाले संस्थान और नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों दोनों का नि:शुल्क पंजीकरण किया जाएगा। मंच प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना रिज्यूमे एवं नौकरी हेतु आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर स्थल पर उपस्थित हों।समाज सभी संस्थानों, उद्योगों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपील करता है कि वे भी इस रोजगार मंच में सम्मिलित होकर योग्य और उत्साही अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करें। यह मंच नियोक्ताओं और अभ्यर्थियों के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करेगा। समाज का प्रयास रहेगा कि योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने में सहायता की जाए, किंतु किसी भी प्रकार की नौकरी की गारंटी समाज द्वारा नहीं दी जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...