(प्रयागराज)श्री कटरा दुर्गा पूजा में सिंदूर खेला के साथ मां को किया विदा

  • 03-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस )। श्री श्री कटरा दुर्गा पूजा पंडाल में महिलाओं ने लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में सुबह पूजा कर सिंदूर खेला की रस्म पूरी की। जिसमें शादीशुदा महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां का आशीर्वाद लिया।पूजा समिति की वरिष्ठ सदस्य लीना वाष्र्णेय ने बताया कि माना जाता है कि मां नवरात्रि में अपने ससुराल से मायके आती हैं और दसवीं के दिन वापस ससुराल लौटती हैं। इसी कारण पंडाल में सिंदूर खेला के बाद धनुची नृत्य के साथ अगले बरस फिर आना की प्रार्थना के साथ मां को विदाई दी गई। इस दौरान लीना वाष्र्णेय, रंभा चतुर्वेदी, मोनामी बसु, संगीता बनर्जी, कनिका साहा, सावित्री सिंह, रीता बनर्जी, अंजना भट्टाचार्य सहित अनेक महिलाएं थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment