(प्रयागराज)श्री कटरा रामलीला कमेटी में राम कथा का मंचन आज से
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री कटरा राम लीला कमेटी द्वारा श्री राम लीला प्रांगण (कर्नल गंज, इण्डियन प्रेस चौराहे के पास) आयोजित होने वाली ध्वनि एवं प्रकाश पर 12 दिवसीय आधारित सम्पूर्ण रामकथा का चित्रण (ऐतिहासिक राम लीला का मंचन) 2 अक्तूबर को सायं 7:00 बजे से प्रारम्भ होना है। प्रथम दिवस के मंचन मे संजय चौधरी, चक्की बच्चन, राहुल कुमार के निर्देशन मे रावण जन्म एवं आतंक का साम्राज्य का मंचन होना हैँ।इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता कुक्कू, महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी, कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवनी, उपाध्यक्ष विनोद केशरवनी, आनन्द अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मंत्री शिव बाबू गुप्ता, महेश गुप्ता, विपुल मित्तल, कार्यकारणी सदस्य दिलीप चौरसिया, मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति आदि सदस्य उपस्थित रहेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...