(प्रयागराज)श्री दारागंज रामलीला कमेटी में भरत मिलाप एवं स्मारिका विमोचन का आयोजन
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयाग की प्राचीन रामलीला कमेटी श्री दारागंज रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आज, सर्वप्रथम भगवान की सवारी श्रृंगार भवन से निकलकर संगम स्नान को गई। संगम पहुंचकर वहां पर केवट समाज , तीर्थ पुरोहित समाज के, एवं गंगा पुत्र समाज के लोगों ने मिलकर भगवान का श्रृंगार पूजन अर्चन किया। वापस लौटते समय भगवान मंदिरों में विश्राम करते हुए पूजन अर्चन स्वीकार करते हुए वापस श्रृंगार भवन पर आकर प्रथम सत्र का समापन हुआ। द्वितीय सत्र में 7 बजे साम श्रृंगार भवन से भगवान की सवारी निकालकर महावीर शर्मा, सुरेश चंद्र राय के आवास पर पहुंची। वहां पर पूजन अर्चन स्वीकार करने के पश्चात, नगाड़ खाने से निराला चौराहे पर पहुंची। दूसरी तरफ भारत व शत्रुघ्न जी की सवारी पंडित लोकनाथ भारद्वाज के आवास से निकलकर डॉक्टर प्रभात शास्त्री मार्ग से निराला चौराहा पहुंची। जहां निराला रोशनी मंडल के तत्वाधान में लीला संयोजक सियाराम शास्त्री के निर्देशन में भरत मिलाप की लीला संपन्न हुई। सांस्कृतिक आयोजन के मध्य में, भारत मिलाप के पश्चात ,स्मारिका के 47 वे अंक का विमोचन, स्मारिका संयोजक, पुरुषोत्तम लाल जी, सहसंयोजक राजा के द्वारा भगवान के चरणों में रखकर किया गया। तत्पश्चात् भगवान की सवारी दिनेश निषाद के यहां गई। वहां से राजगद्दी समारोह के लिए, वेणी माधव मंदिर, पंडित धर्मराज पाण्डेय चौराहा से ,बड़ी कोठी होते हुए नाग वासुकी मंदिर पहुंची। वहां पर मंदिर के पुजारी पंडित श्यामधर त्रिपाठी के नेतृत्व में, क्षेत्रीय नागरिकों ने भगवान की आरती पूजन कर उनको राजगद्दी पर विराजमान कराया। मीडिया प्रभारी तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने सकुशल सफल आयोजन बीतने पर शासन प्रशासन को बधाई दी और कहा कि राजगद्दी से इस वर्ष के दशहरे आयोजन का समापन हुआ। आयोजन में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, अध्यक्ष कुल्लू यादव, महामंत्री जितेंद्र गौड़, कोषाध्यक्ष मुन्ना आजाद, उपाध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, राजू निषाद हीरालाल यादव, विजय सोनकर, मंत्री विक्कू निषाद, राहुल यादव, ठाकुर रंजन सिंह, संजय पाठक, पच्चू यादव, सुरेंद्र गौड़, सोनू महाजन, छोटू पंडित, अखिलेश, पवन यादव, गोलू चौरसिया, अक्षय पाठक आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...