(प्रयागराज)श्री रामलीला कमेटी कटरा: परशुराम लक्ष्मण संवाद ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 16 अक्टूबर (आरएनएस ) श्री राम लीला कमेटी कटरा की तरफ से राम वाटिका प्रांगण कर्नलगंज में राम लीला का मंचन के तीसरे दिवस कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला प्रसंग में शिव धनुष पूजा, राम लक्ष्मण द्वारा मिथला भ्रमण, चापत चरण एवं शिव धनुष भंग, परशुराम संवाद का मंचन किया गया जिनमे मुख्य अतिथि एडवोकेट अमरेन्द्र नाथ सिंह, मेजर माधुरी जायसवाल, पियूष रंजन अग्रवाल एवं श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार गुप्ता महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी, उपाध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, विनोद केशरवानी, कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी ने ने रामचरित मानस ग्रन्थ की आरती कर मंचन का शुभारंभ किया जिसमे कमेटी के मंत्री शिव बाबू गुप्ता, विपुल मित्तल, महेश चन्द्र गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति आदि सदस्य गण उपस्थित रहेंद्यरामलीला के मंचन के तीसरे दिवस श्री सुबोध सिंह एवं के निर्देशन में कलाकारों ने आयोजित रामलीला में सोमवार को मुख्य आकर्षण शिव धनुष भंग प्रसंग में आधुनिक लाईट एवं डिजिटल प्रोजेक्टर और डिजटल साउंड के माध्यम से मंचन में दिखाया गया कि एक बार राजा जनक के राज्य में काफी दिन से बरसात नहीं हुई। चारों तरफ हाहाकार मचा था। राजा जनक को पता चला कि प्रजा दुखी है तो उन्होंने ब्राह्मणों से मंत्रणा की। राजा ने ब्राह्मणों की आज्ञा मानकर सोने का हल चलाया। हल घड़े से टकराने पर सुंदर कन्या निकली। काफी समय से जनक के घर में भगवान शिव का पुराना धनुष रखा था। किसी कारण से सीता ने उस धनुष को अन्यत्र रख दिया। इसकी जानकारी होने पर जनक ने राज्य में सीता स्वयंवर का आयोजन किया। तय किया कि जो इस धनुष को तोड़ेगा उसी से सीता का विवाह होगा। राज्य के बड़े-बड़े राजाओं को निमंत्रण दिया गया। लंकापति रावण भी स्वयंवर में पहुंचे। सभी राजाओं ने धनुष तोडऩे की कोशिश की लेकिन किसी से धनुष हिला तक नहीं। विश्वामित्र ने अपने शिष्य राम को शिव के धनुष को तोडऩे का आदेश दिया। भगवान राम ने धनुष को तोड़ दिया। रामलीला मंचन में हर्ष श्रीवास्तव ने भगवान राम का किरदार निभाया। जबकि लक्ष्मण का अभिषेक गिरी, सीता का रुपाली भगत ने शानदार अभिनय कियाद्यबाक्सराम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की शोभा यात्रा कटरा क्षेत्र मेंप्रयागराज। आज शाम को श्री कटरा राम लीला कमेटी की ओर से श्री राम जी, लक्षमण, भरत, शत्रुघन की शोभा यात्रा निकाली गई जो भारद्वाज मुनि आश्रम से उठ कर विश्विधालय चौराहे फिर नेतराम चौराहे होते हुए लक्ष्मी चौराहे फिर कचेहरी होते हुए राम वाटिका कर्नल गंज में संपन्न हुई। जिमसे कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...