(प्रयागराज)श्री विष्णु की पूजा के साथ आरंभ हुआ श्री श्री बाल समिति रामलीला सिविल लाइंस का मंचन
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 16 अक्टूबर (आरएनएस )। प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित श्री श्री बाल रामलीला समिति में नवरात्रि के पहले दिन रविवार को रामलीला का पहला मंचन किया गया।रामलीला मंचन से पहले भगवान विष्णु पूजा आरती किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री श्री बाल रामलीला समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह बबलू पार्षद व बबलू सिंह रघुवंशी, पार्षद समिति के सचिव अजीत जयसवाल, अनिल गुप्ता ने भगवान विष्णु की आरती कर आज की रामलीला का शुभारंभ किया गया।जिसमें नारद मोह प्रसंग हुआ। आचार्य प्रभु के अवतार लेने में देव ऋषि नारद मोह के कारण श्रीहरि विष्णु के त्रेता युग में राम के रूप में जन्म लेने की कथा सुनाई। कथा में श्रीराम की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन सुन श्रोता झूमते रहे। कथा व्यास संत ज्ञान द्विवेदी ने जन्मोत्सव प्रसंग से कथा को विस्तार देते हुए कहा कि कहा कि नारद जी को यह अभिमान हो गया कि उनसे बढ़कर इस पृथ्वी पर और कोई दूसरा विष्णु भगवान का भक्त नहीं है। उनका व्यवहार भी इस भावना से प्रेरित होकर कुछ बदलने लगा। वे भगवान के गुणों का गान करने के साथ-साथ अपने सेवा कार्यों का भी वर्णन करने लगे। भगवान से कोई बात छुपी थोड़े ही है। उन्हें तुरंत इसका पता चल गया। भला वे अपने भक्त का पतन कैसे देख सकते थे। इसलिए उन्होंने नारदजी को इस दुष्प्रवृत्ति से बचाने का निर्णय किया। तत्पश्चात श्रवण कुमार का और पशु के धोखे में दशरथ जी ने श्रवण कुमार का वध कर दिया। जिसके बाद श्रवण कुमार के बूढ़े माता पिता ने राजा दशरथ को श्राप दिया और अपने प्राण त्याग दिया।इस इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह बबलू, महामंत्री अजीत जायसवाल, सहसंयोजक अनिल गुप्ता, निदेशक जगदीश बंधु, प्रबंधक शंकर सुमन, मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी, संस्कृति मंत्री बृजेश पटेल, अक्षत दुबे, विशाल कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...