(प्रयागराज)श्री सहायक क्लब को पूरे अंक
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 22 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री सहायक क्लब ने गोपाल दास क्लब को 6 विकेट से हराकर यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए।दौलत हुसैन मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में गोपाल दास क्लब ने 22.4 ओवर में 92 रन (उज्जवल शर्मा, जयेश केसरवानी 17, अभिराज सिंह 13, काव्यांशु 3/15, ईशान सिंह 2/16) बनाए। जवाब में श्री सहायक क्लब ने 21.4 ओवर में चार विकेट पर 93 रन (अभिषेक सिंह 26 नाबाद, अवनीश सिंह 2/12) बना लिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...