(प्रयागराज)संपूर्णानंद खेल स्टेडियम का नाम बदलना तानाशाही- किशोर वाष्र्णेय
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 22 अक्टूबर (आरएनएस)। यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वाष्र्णेय ने वाराणसी के पुन: निर्मित संपूर्णानंद खेल स्टेडियम के नाम बदलने के निर्णय को सरकार की तानाशाही बताते तीव्र निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री बाबू संपूर्णानंद का नाम बदलना राष्ट्रनेता के अपमान के साथ जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने मामले को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को पत्र भेज आग्रह किया है कि वह सरकार को नाम बहाली का निर्देश दें। वाष्र्णेय ने आरोप लगाया कि सरकार ने पूर्व में गुजरात में सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा। इसी प्रकार दिल्ली में फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम का नाम भी बदलकर अरूण जेटली स्टेडियम रखा। जो सरकार के अहंकार और अधिकारों के दुरुपयोग की लगातार पड़ती आदत का हिस्सा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...