(प्रयागराज)सत्यम की गेंदबाजी से फोर्ड स्कूल बी को मिली जीत
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस )। फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब बी ने फोर्ड स्कूल क्रिकेट सीरीज में फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब ए को सात विकेट से हराकर सीरीज में एक शून्य से बढ़त बनाई हैं। इस जीत में सत्यम सरोज ने ( 4.5 - 0 - 4 - 2 ) कर अपनी टीम को जीत दिलाई हैं। मंगलवार को फोर्ड स्कूल मैदान पर फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 21.5 ओवर में महज 65 रन ( आनंद 11 रन, सत्यम सरोज 2/04, शिवांश सिंह 2/06, शिवम सरोज 2/11, हर्षित दुबे 1/13, प्रवीण यादव 1/19 ) पर बिखर गई। जवाब में फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब बी की टीम ने 9.1 ओवर में तीन विकेट पर 66 रन ( अभिमन्यु सिंह 22 नाबाद, आयुष सरोज 19 रन, आदित्य निषाद 1/09, शुभ शुक्ला 1/08 ) पर बना लिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...