(प्रयागराज)सदस्यता अभियान में भाजपा प्रयागराज महानगर में 170000 का आंकड़ा किया पार

  • 07-Oct-24 12:00 AM

काशी क्षेत्र के जिले में तीसरे स्थान पर प्रयागराज महानगर बरकरार प्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चल रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर तेजी से अपनी बढ़त बनाए हुए हैं जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि काशी क्षेत्र के 3 अक्टूबर की सदस्यता अभियान की रिपोर्टिंग तक काशी क्षेत्र में अब तक कुल सदस्यता 20 लाख 69000 दर्ज की गई और भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर 171200 सदस्य बनाकर काशी क्षेत्र के जिले में तीसरे स्थान पर बरकरार रहा और पहले स्थान पर प्रतापगढ़ 222100, और दूसरे स्थान पर मिर्जापुर 180600 सदस्य बना कर रहा वहीं काशी क्षेत्र के विधानसभा के आंकड़े मे प्रयागराज महानगर का शहर उत्तरी विधानसभा 66900 सदस्य बनाकर काशी क्षेत्र के तीसरे और जिले के प्रथम स्थान पर रहा और वाराणसी कैंट विधानसभा 70800 बनाकर प्रथम और मिर्जापुर विधानसभा 67900 सदस्य बना कर काशी क्षेत्र के द्वितीय स्थान पर रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment