(प्रयागराज)सद्भावना समाज से पनपती है- सर्व धर्मगुरु

  • 01-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। बेथनी कॉन्वेंट विद्यालय के प्रांगण में आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर सद्भावना दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें सभी धर्म के धर्मगुरुओं संत डॉन बॉस्को चर्च के पल्ली पुरोहित फादर यूजीन मस्करेंहस, धर्म प्रांतीय विकास एवं कल्याण संस्थान के निदेशक फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस, मदरसा विद्यालय के शिक्षक मौलाना कारी अब्दुल सलाम, हिंदू धर्म के धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद , सिख धर्म के धर्मगुरु ज्ञानी जसपाल सिंह को आमंत्रित किया गया। जिसका उद्देश्य सभी धर्म के बाल व युवा वर्ग के मध्य राष्ट्रीय एकता, शांति, सहानुभूति व सांप्रदायिक सद्भाव पर प्रकाश डालना था। दिवंगत महात्मा गांधी जी के श्रेष्ठ आदर्शों जैसे अहिंसात्मक विचार कार्य, धार्मिक एकीकरण व राष्ट्रीय सामंजस्य की प्रगाढ़ भावना को आत्मसात किया गया। जिसमें बेथनी कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया सिस्टर डॉ. शमिता द्वारा सभी अतिथि धर्म गुरुओं को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न समुदाय के मध्य स्नेह सहयोग व भाईचारे की भावना के साथ-साथ धार्मिक व सामुदायिक समाज को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम द्वारा प्रेरक जीवन मूल्यों जैसे- अहिंसा, शांति व भाईचारे की भावना पर बलाघात किया गया। विद्यालय की प्रबंधिका सिस्टर क्रिस्टीन ने सभी धर्म गुरुओं को शॉल तथा विद्यालयी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया एवं उनके सोदाहरण संभाषण के लिए उनका आभार व्यक्त किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय- गान से किया गया। इस सहउद्देश्य कार्यक्रम के सुचारू संचालन में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेसी, सभी शिक्षक, शिक्षिकागण, छात्रगण व कर्मचारीगण का भरपूर योगदान रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment