(प्रयागराज)सपा प्रत्याशी मुज्तबा के नामांकन में हंगामा

  • 23-Oct-24 12:00 AM

नामांकन कक्षा में जबरदस्ती घुसने का प्रयास, धक्का-मुक्कीप्रयागराज 23 अक्टूबर (आरएनएस)। फूलपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी आज नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान कलेक्ट्रेट में सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। पुलिसकर्मियों से सपा नेताओं की कहासुनी हुई। सपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों को औकात में रहने की हिदायत दी।नॉमिनेशन रूम में ज्यादा संख्या में सपा नेता जबरन एंट्री कर रहे थे। इन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका तो नेताओं ने हंगामा कर दिया। सपा नेता और पुलिसकर्मियों में धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद पुलिस ने खींचकर नेताओं को बाहर किया। बता दें कि नॉमिनेशन रूम में प्रत्याशी के अलावा 4 प्रस्तावक ही जा सकते हैं। सपा नेता अमरनाथ मौर्य ने कहा कि ये पुलिस वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं। कल भाजपा का प्रत्याशी जब नामांकन कराने आएगा तो 5 से ज्यादा लोगों की एंट्री होगी, तब मैं इन लोगों को बताऊंगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।सपा नेता अमरनाथ मौर्या बीते लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी थे लेकिन कम मतों से चुनाव हार गए थे। प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल जीत गए गए थे। बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल को 4,51,380 वोट मिले तो वहीं, विपक्षी उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य को 4,46,596 वोट मिले थे। बाक्स भाजपा ने अभी प्रत्याशी नहीं उताराप्रयागराज(आरएनएस)। नामांकन के लिए 2 दिन और बचे हैं, लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से प्रत्याशी नहीं घोषित किए जा सके। कार्यकर्ता और पदाधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं। फूलपुर सीट से चुनाव लडऩे के लिए मंगलवार को दो निर्दल प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया। इसमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ऊषा और योगेश कुमार कुशवाहा ने पर्चा भरा है। अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल के बेटे अमित सिंह पटेल ने भी पर्चा खरीदा है, लेकिन अभी नामांकन नहीं किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment