(प्रयागराज)समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का माध्यम है सेवा पखवाड़ा अभियान
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अभियान के तहत 30 दिव्यांगजनोंं को ट्राई साइकिल का वितरणप्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सोमवार को सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर दिव्यांगजनोंं को सशक्त सक्षम व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ट्राई साइकिल का वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ट्राई साइकिल का वितरण दिव्यांगजनोंं को उनके आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता का उपहार है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का माध्यम है सेवा पखवाड़ा अभियान। भाजपा की डबल इंजन सरकार दिव्यांगजनोंं को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को एहसास दिलाया कि ये विकलांक नहीं अपितु दिव्य प्रतिभाओं से युक्त ये जन दिव्यांगजन हैं। इस दौरान डॉ शैलेष पांडेय, देवेश सिंह, प्रमोद मोदी, विजय श्रीवास्तव, प्रियंका पाराशर, चंद्रा अहलूवालिया, आभा सिंह, अरुण पटेल, विश्वास श्रीवास्तव, राजन शुक्ला, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, दीप द्विवेदी, संदीप यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, गणेश वर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...