(प्रयागराज)समीक्षा अधिकारी के घर लाखों की चोरी
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस ) उतरांव क्षेत्र में इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक समीक्षा अधिकारी के घर से रविवार देर शाम करीब 10 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए। घटना महुआकोठी गांव में हुई, जब परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे थे।अज्ञात चोरों ने हलील उल्ला खान के घर में घुसकर दो बक्सों के ताले तोड़ दिए। चोरी हुए आभूषणों में बहू सनीहा बानो और पत्नी नगमा बेगम के सोने के हार, अंगूठियां, कंगन, झाले, चेन, माथ बेनी, नथिया और लगभग 500 ग्राम चांदी के गहने शामिल हैं। नगमा बेगम जब घर के अंदर गईं, तो उन्होंने दोनों बक्सों के ताले खुले देखे और शोर मचाया। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना दी गई।उतरांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद वापस चली गई। पीडि़त हलील उल्ला खान ने बताया कि चोर लगभग 8 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी ले गए हैं। उन्होंने उतरांव थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...