(प्रयागराज)सरदार पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र की जयंती पर सपाइयों ने किया नमन
- 31-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
पीडीए के लोगों को सरदार से नाता जोड़ो, आरएसएस से नाता तोड़ो का संकल्प लेना होगा- डॉ मानसिंह यादवप्रयागराज 31 अक्टूबर (आरएनएस)। लौह पुरुष, भारत रत्न, सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं समाजवादी नेता स्व. आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर आज सपा जनों ने दोनों विभूतियों के चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन किया। सपा कार्यालय जार्ज टाउन में आयोजित कार्यक्रम में सपा नेताओं, पदाधिकारियों ने महापुरुषों की जीवन एवं उनके देश के प्रति किये योगदान की चर्चा करते हुए इनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प दुहराया।इस मौके पर एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि समूचे पीडीए समाज को इस मौके पर संकल्प लेना होगा कि वह सरदार बल्लभ भाई से नाता जोड़े और आर एस एस जैसे संगठन से जिस पर खुद गृहमंत्री रहते हुए सरदार पटेल ज़ी ने इस पर पाबन्दी लगाई थी उससे नाता तोडना होगा।, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, यमुनापार पप्पूलाल निषाद ने दोनों महापुरुषों के विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया।इस मौके पर पूर्व विधायक सत्य वीर मुन्ना, राम मिलन यादव, नरेन्द्र सिंह,राजू पासी, रमाकांत पटेल, रविंद्र यादव, शांति प्रकाश पटेल, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, मृत्युंजय पाण्डेय, खिन्नी लाल पासी, आर एन यादव, सचिन श्रीवास्तव, जगदीश यादव, संगीता पटेल,रंग बहादुर, त्रिभुवन, प्रदीप निषाद आदि सहित सैकड़ो कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...

 
                                                                                                                    
                                                                 
                                                                                                                    
                                                                 
                                                                                                                    
                                                                
 
                                                                                                                   
                                                                 
                                                                                                                   
                                                                 
                                                                                                                   
                                                                 
                                                                                                                   
                                                                