(प्रयागराज)सस्पेक्टेड मरीजों की जरूर कराएं एलाइजा टेस्ट- डॉ. वरूण क्वात्रा
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
डेंगू के मरीजों को एंटीबायोटिक न दें डॉक्टर- जिला सर्विलांस अधिकारी बोलेप्रयागराज 20 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अभी तक 167 डेंगू के मरीज मिले हैं। जिनकी पुष्टि एलाइजा टेस्ट में हो चुकी है। डेंगू मरीजों के इलाज में सावधानियां बरतने के लिए जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. वरूण क्वात्रा ने कई महत्वपूर्ण टिप्स प्राइवेट डॉक्टरों को दी गई।डॉ. वरूण क्वात्रा ने प्राइवेट डॉक्टरों से कहा है कि डेंगू के मरीजों को एंटीबॉयोटिक दवा न दें। यदि डेंगू या लेक्टो जैसी सस्पेक्टेड केस आते हैं तो उनकी पुष्टि के लिए सैंपल मोतीलाल नेहरू मेडिकल के लैब में भेजकर एलाइजा टेस्ट जरूर कराएं।डॉ. वरूण क्वात्रा ने बताया कि डेंगू होने पर प्लेटलेट्स घटता है तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। 50-60 हजार प्लेटलेट्स होने पर भी कुछ डॉक्टर प्लेटलेट्स चढ़ाने की बात कहते हैं। इससे मरीज ब्लड बैंकों का चक्कर लगाने लगते हैं और डर जाते हैं। ऐसे में यदि ब्लीडिंग नहीं हो रही है तो 20 हजार से ज्यादा भी प्लेटलेट्स है तो चढ़ाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में डेंगू, लेक्टो या चिकनगुनिया के मरीजों की डिटेल स्वास्थ्य विभाग को हर हाल में उपलब्ध कराएं।सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया केस मैनेजमेंट के संबंध मे भारत सरकार की नई गाइडलाइन के बारे में बताया। एसआरएन अस्पताल के फिजीशियन डॉ. सुजीत वर्मा एवं डॉ. अनुभा श्रीवास्तव ने भी डेंगू के इलाज पर फोकस किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...