(प्रयागराज)सही ई रिक्शा चालकों को परेशान न करें अधिकारी- रघुनाथ द्विवेदी

  • 04-Apr-25 12:00 AM

ई रिक्शा चालकों के उत्पीडऩ के विरोध में यूनियन पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन प्रयागराज 4 अप्रैल (आरएनएस )। आज प्रयागराज के संभागीय परिवहन अधिकारियों को प्रयागराज ई रिक्शा यूनियन के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री एवं चीफ सेक्रेटरी के आदेश पर जिसमें उन्होंने कहा था कि ई-रिक्शा और टेंपो चालकों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए और उनका सत्यापन कराया जाए लेकिन संभागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा नामित सदस्यों ने चालकों का उत्पीडऩ शुरू कर दिया है। जो रिक्शा चालक नियम अनुसार रिक्शा चला रहे हैं, उनके ई रिक्शा का नंबर सही है, फिटनेस सही है और उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी है लेकिन परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उनको सताया जा रहा है और उनका ई-रिक्शा को पकड़ कर के राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड में खड़ा कर दिया जा रहा है। यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने संभागीय परिवहन अधिकारी से मांग की है कि जिन ई रिक्शा का नंबर और फिटनेस सही है ऐसे चालकों को परेशान ना किया जाए। क्योंकि बेरोजगार नवयुवकों रिक्शा के द्वारा अपनी कोचिंग की फीस और अपने जीवन का जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे बेरोजगार दूरदराज से आकर के ई रिक्शा- को चला करके अपना पालन पोषण कर रहे हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी से मांग की गई है की सही रिक्शे वालों को परेशान ना किया जाए। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान की आड़ में जो प्रशासन के लोग उत्पीडऩ कर रहे हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और यातायात विभाग साथ ही साथ आरटीओ विभाग की होगी।ज्ञापन सौंपने वाले यूनियन के उपाध्यक्ष रमाकांत रावत, ननकऊ मिश्रा, राजेंद्र कुमार, आमिर खान, बबलू यादव तथा राजेश सिंह ने ज्ञापन देकर के यह मांग की है कि ई रिक्शा चालक की ओर यदि ध्यान नहीं दिया जाता तो हम लोगों को मजबूर होकर के हड़ताल की घोषणा करनी पड़ेगी। जिससे सारी ब्यवस्था ध्वस्त हो जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment