(प्रयागराज)सामाजिक परिवर्तन के महानायक थे कांशीराम- इंद्रजीत सरोज

  • 09-Oct-24 12:00 AM

सपा कार्यालय में मनाई गई कांशीराम की पुण्यतिथिप्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। बहुजन नायक पूर्व सांसद कांशीराम की पुण्यतिथि आज समाजवादी पार्टी कार्यालय जार्ज टाउन में मनाई गई। पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।इस मौके पर पूर्व प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री, विधायक इंद्रजीत सरोज ने कांशीराम को सामाजिक परिवर्तन का महानायक बताते हुए कहा कि सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव धन्य हैं जिन्होंने ऐसे महापुरुष को अपना समर्थन देकर इटावा से देश की सांसद में भेजनें का काम किया था। पूर्व मंत्री ने कई पुराने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सबसे कमजोर तबके को राजनैतिक रूप से मजबूती देकर सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीना सिखाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, यमुनापार अध्यक्ष पपूलाल निषाद ने किया। संचालन रविन्द्र यादव एवं कृपा शंकर बिन्द ने किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से एम एल सी डॉ मानसिंह यादव, पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी, सत्य वीर मुन्ना, रविन्द्र यादव,आर एन यादव, दान बहादुर मधुर, कृष्णमूर्ति सिंह, अमर नाथ मौर्य,राजू पासी, महेन्द्र पासी, मृत्युजय पाण्डेय, ओ पी पाल, विनय यादव,जगदीश यादव, गीता पासी, जय शंकर, मो जैद, सुरेश श्रीवास्तव, अमित यादव, अजीत यादव, नाटे चौधरी, प्रदीप निषाद, दूधनाथ पटेल, इंजी विक्रम सिंह, कुलदीप यादव, शांति प्रकाश पटेल रमाकांत पटेल, शकील,हामिद, ओ पी यादव, सचिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment