(प्रयागराज)सिर झुका कर नहीं चलने पर दिव्यांग पर ईंट से हमला

  • 25-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 25 सितंबर (आरएनएस)। धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग व्यक्ति को पड़ोस के ही युवक ने ईंट से प्रहार कर जख्मी कर दिया। साथ ही सिर झुकाकर नहीं चलने पर जान से मारने तक की धमकी दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार धूमनगंज पुलिस घायल गंगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। धूमनगंज के कन्हईपुर श्मशान घाट निवासी गंगा की तहरीर के अनुसार, वह 21 सितंबर को नींवा से प्रसाद लेकर लौट रहा था। रास्ते में श्मशान घाट कन्हईपुर के समीप मोहल्ले का ही उल्लू ने उस पर ईंट से हमला कर दिया जिससे उसके सिर में लग गया। गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि आज के बाद उसके सामने से सिर झुका कर नहीं चलने पर जान से मार देगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment