(प्रयागराज)सीएम योगी को गाली देते वीडियो किया पोस्ट
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
इमरान नामक युवक ने अभद्र भाषा बोलते हुए वीडियो पोस्ट किया, मुकदमा दर्जप्रयागराज 28 सितंबर (आरएनएस)। आई लव मोहम्मद को लेकर खासा बवाल चल रहा है। बरेली समेत कई शहरों में बवाल के बाद अब प्रयागराज में एक युवक की करतूत सामने आई है। यह युवक सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। साथ धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो देख हंगामा मचा तो पुलिस हरकत में आ गई। युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। साथ ही परिवार वालों से पूछताछ हो रही है।सोशल मीडिया पर यह करतूत प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी सूरवल चंदेल में गांव के रहने वाले इमरान खान की है।इमरान ने सीएम योगी आदित्य नाथ के लिए गंदी भाषा, अभद्रता करते हुए वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो इमरान खान ने स्वयं अपने फेसबुक हैंडल पर पोस्ट किया। इमरान ने इस वीडियो अपने स्टेटस में भी लगा दिया। वीडियो पोस्ट होने के बाद हंगामा मचा। क्षेत्र के लोगों ने इस वीडियो की रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल पर की और पुलिस अधिकारियों को भेजना शुरू कर दिया। कई लोगों ने लिंक भी भेजा।इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। शंकरगढ़ पुलिस इमरान के घर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद परिवार वालों को थाने ले आया गया। इमरान खान स्वर्गीय शफीक अहमद का बेटा है। उसके छह भाई हैं, जिनमें इलियास अहमद, मंसूर अहमद और अबरार अहमद पहले से ही हिस्ट्रीशीटर हैं। परिवार भैंस और गायों का व्यापार करता है।एसीपी बारा कुंजलता का कहना है कि सोशल वीडियो पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। इमरान की तलाश हो रही है। उसके घरवालों से पूछताछ चल रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...