(प्रयागराज)सीजेआई के ऊपर जूता फेंकने के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

  • 07-Oct-25 12:00 AM

अधिवक्ता मंच ने हमलावर राकेश किशोर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की मांग कीप्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस ) अधिवक्ताओं ने देश के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर जूता फेंकने की कोशिश के खिलाफ हाई कोर्ट के सामने स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने सोमवार को देश के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में हुए हमले की घटना पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए इसे देश की न्याय पालिका की स्वतंत्रता, लोकतंत्र, संविधान और कानून के शासन के ऊपर हमला बताया। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ये कोई अचानक घटी घटना नहीं है, बल्कि पूरे होश में पूरी प्लानिंग के साथ की गई आपराधिक घटना है। जो लंबे समय से अदालत और मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत का परिणाम है। जिसे सत्ता की ओर से पूरा समर्थन मिलता रहा है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भाजपा सांसद निशिकांत ने न्यायपालिका पर गंभीर हमला किया था किंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और इसी से उत्साहित सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाली सोशल मीडिया मशीनरी और सत्ता समर्थक कथावाचकों ने न्यायपालिका के खिलाफ घटिया आक्रमण किया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना से जहां निष्पक्ष न्यायपालिका की अवधारणा को गहरा आघात लगा है तो वहीं संविधान और कानून के राज पर विश्वास करनेवाले नागरिक सदमे में हैं। सभा को अधिवक्ता रमेश कुमार, बी एम सिंह, अनिल वर्मा, राय साहेब यादव, पंकज राय, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश प्रसाद कृष्णकांत बौद्ध, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जमील अहमद आज़मी तथा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष इविवि वी वरिष्ठ अधिवक्ता के के राय ने संबोधित किया। संचालन अधिवक्ता मंच के संयोजक राजवेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष एचसीबीए धर्मेंद्र यादव, रविन्द्र सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष वैजयंत मिश्रा, असीम राय, विश्वविजय, राकेश कुमार यादव, लवलेश वर्मा, विनोद कुमार, रमेश यादव, सतविंदर आजाद, पुष्पराज, हीरालाल, हृदय लाल मौर्य, प्रदुम्न, सौरभ, अखिलेश तिवारी, अवधेश राय, बुद्ध प्रकाश, राजीव कुमार, सह संयोजक सईद सिद्दिकी, प्रमोद कुमार गुप्ता, विकास मौर्य, घनश्याम मौर्य, सोनू यादव, रियाजउद्दीन अंसारी, पीके सिंह विशेन, कपिलदेव यादव, संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष बोर्ड ऑफ रेवेन्यू बार एसोसिएशन, सुरेंद्र प्रसाद, जैनुल आब्दीन, जेपी राव सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment