(प्रयागराज)सीजेआई पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता के खिलाफ थाने में दी तहरीर

  • 08-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज 8 अक्टूबर (आरएनएस )। अधिवक्ता मंच ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर एक अधिवक्ता द्वारा जूता फेक जाने के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।मंगलवार को अधिवक्ता मंच द्वारा पारित प्रस्ताव के क्रम में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष अधिवक्ता इक_ा हुए और मुख्य न्यायाधीश पर हमला करने और सोशल मीडिया में न्यायपालिका के बारे में अपमानजनक अभियान चलानेवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कारवाही करने के लिए थानाध्यक्ष सिविल लाइंस को एडवोकेट राय साहेब यादव और अन्य की ओर से तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष सिविल लाइंस ने जरूरी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान एडवोकेट बी एम सिंह, फूल सिंह, राय साहेब यादव, नितेश यादव, बुद्ध प्रकाश, राकेश यादव, मोहम्मद सईद सिद्दीकी, विकास मौर्य, घनश्याम मौर्य, पंकज राय, बृजेश गौतम राजवेंद्र सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment