(प्रयागराज)सीता की अग्नि परीक्षा ने दर्शकों को किया भावुक
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्री कटरा राम लीला कमेटी के तत्वावधान में राम वाटिका कर्नलगंज प्रांगण में चल रहे रामलीला मंचन के ग्यारहवां दिवस प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस )। श्री कटरा राम लीला कमेटी प्रयागराज के तत्वावधान में राम वाटिका कर्नलगंज प्रांगण में चल रहे रामलीला मंचन के ग्यारहवें दिवस दिन बुधवार को राम लीला सिया के राम मे राम रावण युद्ध, रावण वध, सीता जी को अग्नि से वापस लाना, अयोध्या के लिए प्रस्थान करना, अयोध्या वासियों द्वारा श्री राम जी का स्वागत, एवं स्वागत गीत आदि प्रसंगों का मंचन प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी दर्शक भाव- विभोर हो उठे।रामलीला मंचन के पूर्व श्री कटरा राम लीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, महामंत्री उमेश चन्द्र केसरवानी, कोषाध्यक्ष अश्वनी केसरवानी, उपाध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, विनोद केसरवानी, मयंक अग्रवाल मंत्री शिव बाबू गुप्ता, विपुल मित्तल, महेश चन्द्र गुप्ता कार्यकारणी सदस्य दिलीप चौरसिया एवं मीडिया प्रभारी डॉश पवन प्रजापति ने रामचरित मानस ग्रन्थ की आरती कर मंचन का शुभारंभ किया। जिसमे कमेटी के अलोक गुप्ता, रेनु राज सिंह आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।कमेटी के महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी ने बताया कि हो रहे राम लीला में ध्वनी एवं प्रकाश के माध्यम से एवं डिजिटल प्रोजेक्टर से रामलीला मंचन सिया के राम, के आगे के प्रसंग मे राम रावण के बीच युद्ध होता है जो अत्याधुनिक लाइट एवं आतिशबाजियों से दर्शाया गया है। जिसे देख दर्शकों द्वारा जय श्री राम, जय श्री राम का उद्घोष होता हैँ और रावण वध किया जाता हैँ और मंचन का समापन होता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...