(प्रयागराज)सीनियर महिला टीम के ट्रायल के लिए तीन का चयन

  • 03-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से पांच और छह अक्टूबर को कमला क्लब कानपुर में होने वाले सीनियर महिला टीम के ट्रायल के लिए शहर की तीन क्रिकेटरों का चयन किया गया है। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की निदेशक डॉ. जूली ओझा के अनुसार नीतू गौर, फलक नाज़ और शिप्रा गिरी को चार अक्टूबर को शाम 6 बजे तक होटल स्वागत (80 फीट रोड, चौराहा, ब्रह्म नगर, हर्ष नगर, कानपुर) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment