(प्रयागराज)सुभाषचंद्र और गोपाल दास क्लब को मिली जीत

  • 23-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 23 अक्टूबर (आरएनएस)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्लब और गोपाल दास क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये। दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर बुधवार को पहले मैच में नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब ने 25 ओवर में 145 रन (वीर सिंह 43, अबू हुजैफा 17, मोहम्मद अली जफर खान 14 नाबाद, मोहम्मद अहद खान 5/11, दक्ष पांडे 3/25) बनाए। जवाब में एसके साहू क्लब की टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन (शिवांग पांडेय 21 नाबाद, मोहम्मद अहद खान 18, मोहम्मद अली जफर खान 2/10) पर सिमट गई। अबू हुजैफा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में पीए यूनिटी क्लब ने 25.1 में 117 रन (मोहम्मद साहिल 28, अंश सिंह 3/16, अरमान यादव 216 उज्जवल शर्मा 2/20 सूरज भारतीय 2/27) बनाए। जवाब में गोपाल दास क्लब ने 16.1 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन (उज्ज्वल शर्मा 59, साहिल, अज़ान, अब्दुल्ला एक-एक विकेट) बना लिए। उज्ज्वल शर्मा को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment