(प्रयागराज)सुरंग बनाकर भारत पेट्रोलियम की पाइप लाइन से तेल चोरी
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
चोरों ने उड़ाया लाखों कापेट्रोलियम, पुलिस ने शुरू की जांचप्रयागराज 8 अक्टूबर (आरएनएस)। करछना थाना क्षेत्रांतर्गत साधू कुटी चौराहे से बसरिया गांव के पास मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने भारत पेट्रोलियम की मुख्य पाइपलाइन में सेंध लगाकर टैंकर के माध्यम से बड़ी मात्रा में तेल चोरी कर लिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और विभागीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने वारदात को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। उन्होंने पाइपलाइन के नीचे सुरंग बनाकर चोरी के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया। रात के अंधेरे में पाइपलाइन में छेद कर तेल को टैंकर में भरा गया और चोर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलियम विभाग के अधिकारी, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत कार्य शुरू करवाया ताकि तेल का रिसाव रोका जा सके।पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को खंगालना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि चोरों की पहचान जल्द कर ली जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि तेल की गंध और रिसाव देखने पर उन्हें चोरी का संदेह हुआ और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों में इसी स्थान पर यह दूसरी बड़ी तेल चोरी की वारदात है। सुरक्षा के लिए प्रतिदिन दो कर्मियों द्वारा पाइपलाइन की पैदल गश्त की जाती है, लेकिन इसके बावजूद चोरी हो जाना विभागीय लापरवाही को उजागर करता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पेट्रोलियम विभाग और पुलिस की गश्त समय पर की जाती, तो इस तरह की घटना टाली जा सकती थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...