(प्रयागराज)सूत्रकृमि भी लाभदायक होते हैं- डॉक्टर पंत

  • 07-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस ) जंतु विज्ञान विभाग सी एम पी कॉलेज प्रयागराज द्वारा झूसी में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषकों को सूत्रकृमियों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस क्षेत्र में सब्जियां पर्याप्त मात्रा में उगाई जाती है। मुख्य रूप से टमाटर , बैगन, मिर्च , कद्दू, खीरा, लौकी की पैदावार की जाती है।कृषकों को इन सब्जियों में लगने वाले मूल ग्रंथ सूत्रकृमि या अन्य सूत्रकृमियो के बारे में जानकारी नहीं थी। अत: इस पादप परजीवी सूत्रकृमियों का जड़ पर तथा पौधों की वृद्धि व उनमें लगने वाले फूल, फल व पैदावार पर पडऩे वाले प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी गई। इन सूत्रकृमियों से पौधे को कैसे बचाया जाए। उस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही साथ कृषकों को हानिकारक सूत्रकृमियों के साथ-साथ लाभदायक सूत्रकृमियों के बारे में भी बताया गया। इस प्रशिक्षण में विषय से संबंधित पठन सामग्री का वितरण भी किया गया। यह प्रशिक्षण सी एस टी यू पी लखनऊ द्वारा वित्त पोषित परियोजना द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में ज्ञानेंद्र, श्रीमती नीतू, शालिनी, शिवानी, सुहानी शिवांशु, राजवीर व नीलू सहित कई शिक्षक बंधु शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment