(प्रयागराज)सैकड़ों ग्रामीणों ने किया मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
ग्रामीणों ने ग्राम गडौर में जारी चकबंदी में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जाँच की मांगप्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस)। आज गंगापार के ग्राम गडौर, फूलपुर से सैकड़ों किसान, महिला, पुरूष, ग्रामवासी खेतीबाड़ी का जरूरी कामकाज छोड़कर सुबह प्रयागराज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहाँ जिलाधिकारी प्रयागराज नही मिले तो ग्रामीण किसानों ने वहां उपस्थित अधीनस्थ अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सभी ग्रामीण किसान प्रयागराज मंडलायुक्त कार्यालय पहुंच गए। वहाँ मंडलायुक्त कार्यालय में शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तरीके से धरना- प्रदर्शन करते हुए ग्राम गडौर में जारी चकबंदी में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जाँच करवाने की मांग किय।मौके पर उपस्थित प्रयागराज अपर आयुक्त शुश्री राजरत्न त्रिपाठी जी ने उच्चस्तरीय जाँच करवाते हुए एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।ग्रामवासियों ने सामुहिक रूप से कहा कि आज जब खेतीबाड़ी का काम जोरों से चल रहा है, तब हम आने वाली हमारी पीढियां खेतीबाड़ी कर पाएं उनके पास जमीन शेष बची रहे, इस बात की गारंटी करने यहां मजबूरी में आए हुए हैं। क्योंकि हमारे गाँव मे जारी चकबंदी से कर्मचारियों, अधिकारियों और दलालों की मिली भगत से हमारी पैतृक जमीन हमसे छीन ली जा रही है। यदि हम सब को यहां से न्याय नही मिलेगा, तब हम सभी ग्रामवासी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से गुहार करेंगे और न्याय लेकर रहेगें।धरना -प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रसिद्ध मजदूर किसान कार्यकर्ता डॉ कमल उसरी, किसान महासभा, जिला संयोजक, सुभाष पटेल, ग्राम प्रधान गडौर व गडौर चकबंदी भू प्रबंधन समिति अध्यक्ष हुबलाल, एड अरुण कुमार, मौजीलाल, राजेन्द्र प्रसाद, दिलीप, सूर्यप्रकाश, अभयराज, सुखलाल, विनोद यादव, सुभाष भारती, सूबेदार, लल्लू लोहार, फूलचंद पाल, नंद लाल, अनिल यादव, आलोक, इंदुमती, गीता , सवारी, प्रभावित, विद्या इत्यादि सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...