(प्रयागराज)स्कूलों में जाकर सत्र परीक्षा का फीडबैक लेंगे अफसर

  • 26-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 26 सितंबर (आरएनएस)। परिषदीय स्कूलों में अगस्त में आयोजित सत्र परीक्षा में छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर की प्रगति के विश्लेषण तथा फीडबैक प्राप्त करने के लिए खंड शिक्षाधिकारी दस प्रतिशत स्कूलों का भ्रमण करेंगे। बीएसए देवव्रत सिंह ने सभी बीईओ को निर्देशित किया है कि सत्र परीक्षा के बाद प्राप्त परिणामों एवं चुनौतियों के आधार पर छात्र-छात्राओं में अपेक्षित स्तर की अधिगम सम्प्राप्ति के लिए सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिक्षकों एवं मेंटर्स से फीडबैक प्राप्त किया जाए। जिन बिन्दुओं पर फीडबैक लिया जाएगा उसमें आगामी सत्र परीक्षा में सुधार के लिए सुझाव, सत्र परीक्षा का आयोजन किस प्रकार किया गया, यूनिट टेस्ट के अनुसार छात्र-छात्राओं का अधिगम स्तर कैसा है, शिक्षक संदर्शिकाओं, प्रिंटरिच सामग्री एवं गणित किट आदि का नियमित उपयोग किया जा रहा है या नहीं, छात्र- छात्राएं कार्य पुस्तिकाओं पर नियमित अभ्यास कर रहे हैं अथवा नहीं और इसका आकलन किस प्रकार किया जा रहा है, निपुण तालिका का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है या नहीं।अधिगम स्तर के अनुरूप संघर्षशील छात्र-छात्राओं का रेमेडियल शिक्षण कराया जा रहा है या नहीं, शिक्षक संदर्शिकाओं के उपयोग में आ रही कठिनाईयों या अपेक्षित सुधार के लिए सुझाव, विद्यालय लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबों का छात्र-छात्राएं उपयोग कर रहे हैं या नहीं, बच्चों में रीडिंग हैबिट्स को बढ़ावा देने के लिए सुझाव भी लेना है। बीईओ अपनी रिपोर्ट बीएसए को 28 सितम्बर तक उपलब्ध कराएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment